विदर्भ वार्ता|प्रतिनिधी
वणी : [ उकनी उपक्षेत्र ] — अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कल्याण से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक 25/12/2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई और आने वाले समय में ओबीसी वर्ग के उत्थान हेतु नई योजनाओं पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता [ वेकोली उपाध्यक्ष श्री संकेत खोकले जी ] ने की, जिसमें विभिन्न, श्रमिक प्रतिनिधि एवं ओबीसी समुदाय के कई सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में पदोन्नती और OBC समुदाय को हो रही परिषानियो पर विस्तृत चर्चा हुई
वेकोली उपाध्यक्ष श्री संकेत खोकले जी ने बताया कि संघटन ओबीसी वर्ग के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी बेहतरी हेतु समय-समय पर इस तरह की बैठकें आयोजित की जाती रहेंगी।
बैठक की मार्गदर्शन वेकोली कोषाध्यक्ष श्री जीवन मत्ते जी ने की , साथ में अध्यक्ष वणी नॉर्थ एरिया श्री राकेश उपरे जी ,क्षेत्रीय सचिव श्री आकाश पिदुरकर जी , कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश पिदुरकर जी और घोंसा के सचिव श्री शैलेश नक्षीने जी का मार्गदर्शन राहा । इस बैठक मे उकनी ओपन कास्ट माइंस के OBC भाई उपस्थित थे. इस बैठक मे ओबीसी समाज की प्रगति और पदोन्नती के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई तथा वणी नॉर्थ क्षेत्र के उकनी उपक्षेत्र के उकनी माइन कि कार्यकारिणी गठीत कि गई जिसका प्रतिनिधित्व अध्यक्ष के रुपमें श्री मुक्तानंद भोंगळे , उपाध्यक्ष श्री आशिष भोंडे, सचिव श्री अनमोल पायगण , कोसाध्यक्ष श्री निखिल गोवरदिपे , ओर श्री दिनेश भोसकर , सोसिअल मीडिया प्रमुख श्री अक्षय चटप करेंगे । यह कार्यकारिणी वणी नॉर्थ क्षेत्र उकनी उपक्षेत्र के हमारे उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस. स्वामी जी सर का सत्कार कर के उनके समक्ष्य प्रस्तुत की गई और ओबीसी कल्याण समिती की सकारात्मक चर्चा की गई ।

